![]() |
‘कसौटी जिंदगी के’ के सेट पर रोई सबको रुलाने वाली ‘कोमोलिका’ |
‘कसौटी जिंदगी के’ के सेट पर रोई सबको रुलाने वाली ‘कोमोलिका’
सालों पहले हिना खान सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के जरिए सीधी सादी बहू अक्षरा बनकर लोगों के दिलों पर राज कर रही थी। वहीं अब वैम्प के रुप में भी वह लोगों की वाहवाही बटोर रही है। सीरियल कसौटी जिंदगी के में कोमोलिका बनकर हिना ने साबित कर दिया है कि वह किसी भी तरह के रोल में फिट बैठ सकती है। हिना की जबरदस्त अदाकारी के चलते कसौटी को दर्शक बड़े ही चाव से देखने लगे है, लेकिन अफसोस इस बात का वह जल्द ही इस सीरियल से ब्रेक लेने वाली है।
दरअसल हिना अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के चलते इस सीरियल से ब्रेक ले रही है और निर्माता चाहते है कि उनके जाने से पहले इस सीरियल के दर्शकों को एक जबरदस्त ट्विस्ट दिखाया जाए। कहानी मे जिस तरह का ट्विस्ट आना है, उसके चलते हिना को इस सीरियल के लिए एक और हफ्ता देना है।पहले हिना इस सीरियल के लिए अप्रैल तक ही शूट करने वाली थी लेकिन अब ऐसे में हिना मई के पहले हफ्ते भी कसौटी के लिए शूट करेंगी।
अब जब सीरियल में हिना के किरदार का पर्दाफाश होना है तो ऐसे में लाजमी है कि वह सबसे ज्यादा फोकस में रहने वाली है। इसी वजह से इस समय उनके पास जितने भी स्क्रिप्ट्स आ रहे है, उसमें उनके डायलॉग्स सबसे ज्यादा है। ऐसे में हिना सेट पर घंटो पहले आकर ही अपने डायलॉग्स याद कर करती है। हिना की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें वह सीरियल की स्क्रिप्ट लेकर बैठी हुई है और वह स्क्रिप्ट को रट रही है ताकि वह सीन को अच्छे से शूट कर पाए।
4-5 महीने बाद फिर से होगी कोमोलिका की वापसी
हिना इस सीरियल से 4-5 महीने का ब्रेक ले रही है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने खुलासा किया था कि वह इस सीरियल में 4-5 महीने बाद जरुर लौटेंगी। फिलहाल तो कमेंटबॉक्स में बताए कि आपको कसौटी में हिना का अंदाज कैसा लगता है?
‘कसौटी जिंदगी के’ के सेट पर रोई सबको रुलाने वाली ‘कोमोलिका’
Reviewed by Telly News
on
02:50
Rating:

No comments: