हिना खान 'कोमोलिका' के फैंस के लिए बुरी खबर, इस तारीख को करेंगी अपने लास्ट एपिसोड को शूट |
हिना खान 'कोमोलिका' के फैंस के लिए बुरी खबर, इस तारीख को करेंगी अपने लास्ट एपिसोड को शूट
कसौटी जिंदगी की 2 की बात की जाए तो ये शो अपने लांच के साथ लगातार चर्चा में रहा है। इस शो की टीआरपी पर जबरदस्त उछाल कई बार हुआ। इसकी वजह अनुराग और प्रेरणा के रोमांस से ज्यादा कोमोलिका की नफरत रही। ये कहने में कोई गुरेज नहीं है कि हिना खान ने बतौर कोमोलिका इस शो को टीआरपी में टॅाप में रखने पर प्रमुख भूमिका निभाई है।
निगेटिव किरदार निभाने के बावजूद इस शो से हिना खान को ढेर सारा प्यार मिला है।
अक्षरा के बाद कोमोलिका की भूमिका ने हिना खान की लोकप्रियता का काफी आगे पहुंचा दिया है। लेकिन उनके फैंस तब निराश हुए जब ये खबर आयी कि अपनी बॅालीवुड डेब्यू फिल्म के लिए हिना खान जल्द इस शो से ब्रेक लेने वाली हैं।
ऐसी खबर है कि हिना तकरीबन 4 से 5 महीने का ब्रेक लेने की प्लानिंग में हैं। अब आपको बताते हैं कि कसौटी जिंदगी की 2 से हिना खान के आखिरी दिन की तारीख सामने आ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक हिना खान कोमोलिका के किरदार के लिए 13 मई को आखिरी बार शूटिंग करेंगी।
इसके बाद हिना कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी डेब्यू फिल्म लाइन्स के पहले लुक को प्रमोट करेंगी। वह इस फिल्म में कश्मीरी लड़की की भूमिका निभा रही हैं।
इसके बाद वह विक्रम भट्ट के साथ अपनी दूसरी फिल्म की तैयारी शुरू करेंगी।